प्रयागराज:महाकुंभ जहां हर दिन लाखों सनातनी गंगा में पुण्य की डुबकी लगा रहें है वहीं देश के तमाम कलाकार और राजनीतिक चेहरे भी सनातन की परम्परा को देखने कुंभ पहुंच रहें है,कुंभ में दो दिन पहले पहुंचे पूर्व वफ़्त बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिज़वी उर्फ जितेन्द्र नारायण जिन्होंने कुछ वर्षों पहले मुस्लिम से हिंदू बने रिज़वी ने कुंभ में एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा हम जो भी मुस्लिम धर्म परिवर्तन कर घर वापसी करेंगे उन्हें हम हर महीने तीस हज़ार रुपए महीना तनख्वाह देंगे, उनके इस बयान को लेकर कई धर्म गुरुओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया कुंभ में मौजूद अयोध्या के धर्मगुरु राजपुरोहित मधुर महाराज ने रिज़वी को ढोंगी बताते हुए उन्हें सनातन विरोधी बताया मधुर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा इस कुंभ में जहां हर कोई आस्था की डुबकी लगाने आ रहा है वहीं वसीम रिज़वी जैसे लोग अपनी राजनीतिक रोटी भी सेकने आ रहें है। मधुर ने कहा जो लोग इतने दिनों में गरीब और बेसहारा हिंदुओं के लिए दस रुपए नहीं खर्च किए आज वो मुसलमानों को तनख्याह देने की बात कर रहें है जो सिर्फ़ झूठ बोलकर मीडिया में चर्चाओं में बने रहना चाहते है मधुर ने कहा कुछ लोग कुंभ से जुड़े लोगों और सनातन को भगवा वस्त्र पहन कर इस दिव्य कुंभ को बदनाम कर रहें है। ऐसे लोगों ने अपनी काली कमाई को बॉलीवुड में लगा कर अपने काले कारनामे को छुपाने के लिए भगवा वस्त्र पहन कर जगह जगह घूम रहें है और फर्जी अफवाहें पहला रहें है। रिज़वी जैसे लोगों के बयानों से देश में माहौल खराब होता है इसलिए हम सरकार से मांग करते है कि इनकी संपत्ति की जांच होनी चाहिए आखिर इतना पैसा इनके पास कहा से आया जो ये खैरात में तनख्वाह बांटने का बयान दे रहें हैं।
Check Also
गोरखपुर बनेगा बायो फ्यूल एथेनॉल उत्पादन का हब
केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार बायो फ्यूल (जैव ईंधन) पर खासा ...