Saturday , December 28 2024

सोना 55,000 के करीब पहुंचा, तो वही आज चांदी का रहा ये भाव

 सराफा बाजार में सोने-चांदी के भाव  में लगातार तेजी देखने को मिल रही है.  तेजी के बाद सोना 55,000 के बेहद ही करीब पहुंच गया है.मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 93 रुपये की तेजी के साथ 54,991 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया.

 फरवरी डिलीवरी के लिए सोना 93 रुपये या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 54,974 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. आज MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 0.14 प्रतिशत बढ़कर 54,974 रुपये पर आ गया है. ब्याज दरों में और वृद्धि होने की संभावना के बीच आरंभिक कारोबार के दौरान सोने की कीमत में गिरावट के बाद स्थिर के रुख के साथ कारोबार हुआ.

MCX पर आज चांदी के भाव में 0.23 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इस गिरावट के बाद 1 किलो चांदी का भाव 69,480 रुपये पर पहुंच गया है. आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं.

आप घर बैठे बीआईएस केयर ऐप (BIS Care App) के जरिए सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं. अगर सोने का लाइसेंस नंबर, हॉलमार्क या रजिस्ट्रेशन नंबर गलत है तो आप इसकी शिकायत सीधे सरकार को कर सकते हैं.

Check Also

डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसे कुछ आईटी उत्पादों पर कोई आयात प्रतिबंध नहीं, डीजीएफटी ने किया स्पष्ट

डेस्कटॉप कंप्यूटर जैसे कुछ आईटी हार्डवेयर उत्पादों पर कोई आयात प्रतिबंध नहीं है। सीमा शुल्क ...